एमैक्स कंज्यूमर हेल्थ केयर ने लांच किए तीन नये प्रोडक्ट

नई दिल्ली,
आर्थोप्लस दर्द निवारक ऑयल के बाद एमैक्स कंज्यूमर हेल्थ केयर ने तीन नये प्रोडक्ट लांच किए हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने पर ध्यान देने की बात कही जा रही है, जिससे रोगप्रतिरोधक क्षमता को अधिक मजबूत किया जा सके। इसके साथ ही कंपनी ने महिलाओं की जरूरत के आधार पर ब्रेस्ट केयर ऑयल भी लांच किया है। यह उत्पाद तीस एमएल और सौ एमएल की पैकिंग में उपलब्ध होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी द्वारा वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने की मुहिम में अपनी सहभागिता निभाते हुए एमैक्स कंज्यूमर हेल्थ केयर ने अपने उत्पादों की रेंज बढ़ाई है। देशी पेय पद्धार्थ कहवा और आर्थो प्लस दर्द निवारक तेल के बाद कंपनी ने प्रीवेंटिव हेल्थ और पर्सनल केयर प्रोडक्ट में भी हाथ अजमाया है। इस समय देश जबकि कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहा है, सभी अपनी इम्यूनिटी या रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं, लोगों की इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इम्यूनिटी बूस्टर लांच किया है। जिससे शरीर के विषैले तत्वों को बाहर निकाला जा सके और रोगों से लड़ने की क्षमता को मजबूत किया जा सके। पहली बार कंपनी ने पर्सनल केयर में भी अपने ग्राहकों के लिए दो नये प्रोडक्ट अपनी रेंज में शामिल किया है, जिसमें महिलाओं के लिए ब्रेस्ट केयर ऑयल और पुरूषों के लिए मेन्स पर्सनल केयर प्रोडक्ट लांच किया है। कंपनी के सीईओ अमरजीत सिंह ने बताया कि कंपनी ने पर्सनल केयर में पहली बार एंट्री की है, जबकि प्रीवेंटिव हेल्थ पर इस समय ध्यान देने की जरूरत है, इसके लिए कंपनी ने इम्यूनिटी बूस्टर लांच किया है। यह उत्पाद तीस एमएल की पैकिंग में उपलब्ध होगें। अमरजीत सिंह ने बताया कि इससे पहले कंपनी आर्थोप्लस ऑयल को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *