एम्स का बजट बढ़ा, सफदरजंग का घटा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार का दिल्ली में पांच अस्पताल है, लेकिन सबसे ज्यादा एम्स का बजट बढ़ाया गया है, जबकि बाकी सभी अस्पतालों के बजट में औसत वृद्धि की गई है। हैरान करने वाली बात यह है कि सफदजरंग अस्पताल का बजट में पिछले साल की तुलना में कम कर दी गई है। एम्स के बजट में 25.75 पर्सेंट का इजाफा किया गया है। पिछले साल की तुलना में एम्स के बजट में 618 करोड़ की बढ़ोत्तरी की गई है।

पिछले साल एम्स का बजट 2400 करोड़ था, जिसे इस साल 3028 करोड़ कर दिया गया है। दिल्ली में केंद्र सरकार का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल सफदरजंग है, पिछले साल बजट में इस अस्पताल को 1105 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था, लेकिन बाद में इसे रिवाइज करके 1413 करोड़ कर दिया गया था। लेकिन, इस साल अस्पताल को 1161.47 करोड़ ही बजट मिला है, लगभग 252 करोड़ रुपये की कमी कर दी गई है। इसके अलावा लेडी हार्डिंग, कलावती सरन और आरएमएल अस्पताल है, इन तीनों अस्पतालों के बजट में कोई भारी भरकम इजाफा नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *