नई दिल्ली,
एम्स के फिजियोलॉजी विभाग के विभाग के डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसकी नौ माह की गर्भवती पत्नी और उसके भाई को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। डॉक्टर के साथ ही पत्नी और उसके भाई को आईसोलेट कर दिया गया है। एम्स प्रशासन का कहना है कि नौ माह की गर्भवती महिला के डिलीवरी के समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा, परर्सनल प्रोटेक्शन उपकरणों के साथ सभी का इलाज किया जाएगा। डॉक्टरों की टीम पूरी कोशिश कर रही है कि नवजात को सुरक्षित इस धरती पर लाया जा सके।
एम्स के फिजियोलॉजी विभाग के एक डॉक्टर की कोरोना इमरजेंसी में ड्यूटी के दौरान उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया, इसके बाद डॉक्टर को प्राइवेट वार्ड में भेज दिया गया। एम्स प्रशासन डॉक्टर के संपर्क में आए सभी लोगों की स्क्रीनिंग कर रहा है। इसी दौरान उनकी नौ माह की गर्भवती पत्नी को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि डॉक्टर्स ने दम्पति के किसी तरह की विदेशी यात्रा की हिस्ट्री से इंकार किया है, डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव मरीजों से ही संक्रमण हुआ। स्क्रीनिंग टीम सभी पहलूओं की जांच कर रही है।