एम्स के नये ओपीडी ब्लॉक में महिलाओं के लिए होगा अलग काउंटर

नई दिल्ली
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानि एम्स में सोमवार से राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी के नए ब्लॉक का शुभारंभ किया। छह मंजिला इस इमारत में शुरूआत में तीन फ्लोर पर मेडिकल पंजीकरण सेवा शुरू की गई है। अहम यह है कि नए ब्लाक में महिलाओं के पंजीकरण के लिए अलग काउंटर बनाया गया है। पार्किंग सुविधा के साथ ही नए ओपीडी ब्लॉक में अपेक्षाकृत बड़ी लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। जिससे अधिक मरीज लिफ्ट का फायदा उठा सकते हैं। पुराने ओपीडी ब्लॉक में व्हील चेयर के लिए रैंप की सुविधा नहीं थी, जबकि नए ब्लॉक में रैंप भी बनाया गया है।
सोमवार को ओपीडी की तीन मंजिला इमारतों की सेवाएं मरीजों के लिए शुरू कर दी गईं, जिसमें आर्थोपेडिक्स, स्किन विभाग, इंडोक्रायनोलॉजी और मनोचिकित्सा विभाग के मरीज पंजीरण करा सकते हैं। नये ब्लॉक का प्रतीक्षालय अपेक्षाकृत अधिक बढ़ा बनाया गया है, जिससे मरीजों को अपनी बारी का इंतजार करने के लिए अधिक सुविधा हो सके। नए ब्लॉक में महिलाओं का पंजीकरण काउंटर अलग बनाया गया है। दक्षिणी दिल्ली से आने वाले मरीज गेट नंबर छह से इस नए ब्लॉक में प्रवेश कर सकते हैं। बेसमेंट पार्किंग के साथ ही इस ब्लॉक के पास ही पुरानी पार्किंग की सुविधा भी रहेगी, जिससे मरीजों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। नई ओपीडी सुविधा शुरू होने के बाद पुरानी ओपीडी में भीड़ को कुछ कम किया जा सकेगा। सोमवार ने तीन प्रमुख विभागों को नई ओपीडी में शिफ्ट कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *