एम्स डायरेक्टर के लिए नामों को शार्टलिस्ट की बैठक छह जनवरी को

नई दिल्ली: एक नवगठित पांच सदस्यीय समिति की अगले सप्ताह यहां बैठक होगी जिसमें एम्स के निदेशक पद के लिए आवेदन करने वाले 53 उम्मीदवारों में से चंद नामों को छांटा जाएगा। समिति में प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार आर चिदंबरम, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग में सचिव सौम्या स्वामीनाथन, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक के डीजीएचएस जगदीश प्रसाद और डीयू के कुलपति योगेश त्यागी शामिल हैं।
समिति की बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य सचिव सी के मिश्रा करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय में निदेशक रवींद्र प्रसाद द्वारा एम्स के निदेशक को भेजे गए पत्र में कहा गया है, एचएफडब्ल्यू के सचिव ने छह जनवरी को सुबह 11 बजे निर्माण भवन में अपने चैंबर में बैठक बुलाने के लिए अपनी सुविधा जाहिर की है। एम्स प्रशासन को संस्थान के बाहर से 35 उम्मीदवारों समेत 53 आवेदन मिले हैं।
एम्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘नई खोज सह चयन समिति के सदस्यअकुछ नामों को शॉर्टलिस्ट करेंगे, जिसे संस्थान का निकाय प्रधानमंत्री कीअअध्यक्षता वाली नियुक्ति मामलों की मंंत्रिमंडलीय समिति को अंतिम मंजूरीअके लिए भेजने से पहले स्वीकृति देगा। प्रधानमंत्री कार्यालय नेअभाई-भतीजावाद के आरोपों के बीच डीओपीटी के दिशा-निर्देशों के आधार पर खोजअसमिति का पुनर्गठन करने का पिछले सप्ताह आदेश दिया था।
एम्स के नयेअनिदेशक के चयन के लिए पहले स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा की अध्यक्षताअमें एक खोज सह चयन समिति का गठन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *