नई दिल्ली,
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने कोरोना संकट को देखते हुए आगामी कुछ दिनों के लिए सभी जरूरी निर्धारित सर्जरी टाल दी है, मरीजों से अपील की गई है कि बहुत जरूरी हो तब ही वह अस्पताल पहुंचे। ओपीडी के लिए पंजीकृत सभी मरीजों को संदेश भेज कर इस बात की सूचना दी जा रही है।
इस बावत आयोजित की गई महत्वपूर्ण बैठक में निदेशक द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार सभी गैर जरूरी सर्जरी की तारीख आगे बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह सभी उपाया एहतियात के रूप में बरते जा रहे हैं बहुत अधिक जरूरी न हों तो संस्थान न आएं, भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। इसके साथ ही बुजुर्गों को घर पर ही रहकर आराम करने की सलाह दी गई है। इससे पहले सफदरजंग अस्पताल में ओपीडी का समय केवल तीन घंटे कर दिया गया है, अस्पताल में मरीजों के अधिक आने पर पाबंदी लगा दी गई है। कोरोना संबंधी किसी जानकारी के लिए हेल्पालाइन नंबर पर कॉल करने के आदेश दिए गए हैं।