नयी दिल्ली,
कोरोना वायरस के कारण स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले लोगों की संख्या में खासी गिरावट आने और अस्पताल के माहौल को लेकर उत्पन्न आशंकाओं का जिक्र करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आपातकालीन सर्जरी, थैलेसीमिया, कैंसर और सड़क दुर्घटनाओं आदि के मामले में रक्त की आवश्यकता होती है। उन्होंने यहां एम्स में एक स्वैच्छिक रक्तदान अभियान की शुरूआत की और कहा कि मानव की सेवा करने का सबसे अच्छा तरीका स्वैच्छिक रक्तदान है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एम्स द्वारा आयोजित यह शिविर सैनिकों के साथ-साथ कोविड योद्धाओं को भी समर्पित है जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपनी जान गंवा दी। इस मौके पर दो परिवारों को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। उनमें एक परिवार एक शहीद सैनिक का था जबकि दूसरा परिवार एम्स के एक कोविड योद्धा का था जिनकी मृत्यु हो गयी थी। कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई के संबंध में वर्धन ने कहा कि भारत में मरीजों के स्वस्थ होने की लगातार बढ़ती दर और मृत्यु दर में गिरावट से कोविड-19 निषिद्ध रणनीति की कामयाबी साबित होती है। सभी राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों ने उस रणनीति का पालन किया। उन्होंने कहा कि हमने अपनी परीक्षण क्षमता को सफलतापूर्वक बढ़ाया है और यह पूरे देश में फैली 1,450 से अधिक प्रयोगशालाओं के साथ 8.4 लाख के स्तर को पार किर गया। बयान में वर्धन के हवाले से कहा गया है कि उन्हें भरोसा है कि कोरोना वायरस के इलाज और टीका के क्षेत्र में विकास हो रहा है और जल्द ही भारत को इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में और अधिक सफलता हासिल होगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के साथ बातचीत की और उन्हें इस अभियान में योगदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहित किया कि वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में रक्तदान करने और रोगियों के जीवन को बचाने के लिए आगे आएं। वर्धन ने संतोष जताया कि शिविर में फेस शील्ड, मास्क, दस्ताने आदि की व्यवस्था सहित सभी सावधानियां सुनिश्चित की जा रही हैं। मंत्रालय के बयान के अनुसार, एम्स के अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा दिवंगत हीरालाल के परिवार के सदस्यों के साथ ही करगिल शहीद लांस नायक राजबीर सिंह के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया था।