नई दिल्ली,
दिल्ली सरकार ने रविवार को एक आदेश जारी कर कहा कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल को दो हजार बेड का बंदोबस्त किया जाएगा। इसके लिए गुरू नानक नेत्र चिकित्सालय के 200 बेड का ओपीडी क्षेत्र प्रयोग किया जाएगा। जबकि कोविड चिन्हित अस्पतालों की लिस्ट से जीबी पंत अस्पताल को हटा दिया गया है। आम मरीजों को हो रही दिक्कतों के चलते यह फैसला लिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में बेड की संख्या दो हजार की जाएगी, इसके लिए गुरू नानक नेत्र चिकित्सालय से सहयोग मांगा गया है। रविवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही अति गंभीर सामान्य बीमारी के लिए मरीज जीबी पंज अस्पताल में इलाज के लिए जा सकते हैं। जीबी पंत अस्पताल कोविड-19 के इलाज के लिए चिन्हित किए जाने से पहले जिस तरह काम कर रहा था, उसी तरह काम करता रहेगा। पहले जीबी पंत अस्पताल, एलएनजेपी अस्पताल समेत पांच अन्य अस्पतालों को कोविड-19 के इलाज के लिए चिन्हित किया गया था।
जीबी पंत अस्पताल के बदले में एलएनजेपी अस्पताल अपनी ओपीडी तथा नवनिर्मित ब्लॉक और गुरूनानक नेत्र चिकित्सालय की दो सौ बेड की ओपीडी का इस्तेमाल करके अतिरिक्त 2000 बिस्तर तैयार करेगा।