नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सेफ सेक्स और प्रिग्नेंसी से बचने के मामले में जहां कंडोम के यूज में बढ़ोत्ती हुई है वहीं ओरल पिल्स के यूज में कमी दर्ज की गई है। दिल्ली सरकार के स्टेसटिकल हैंड बुक 2016 के अनुसार जहां पुरुषों में नसबंदी के मामले में इजाफा हुआ है वहीं महिलाएं में इसकी कमी हो रही है। जानकारों का कहना है कि कंडोम को लेकर झिझक दूर होने की वजह से इसका यूज बढ़ा है वहीं ओरल पिल्स के साइड इफेक्ट को देखते हुए महिलाएं अब इसका यूज कम कर रही हैं।
इस अनुअल रिपोर्ट के अनुसार साल 2012 से लगातार ओरल पिल्स के यूज में कमी आ रही है। साल 2012-13 में 213992 ओरल पिल्स यूज का रिकॉर्ड दर्ज किय गया था, जो साल 2013-14 में घट कर 207872 हो गया। साल 2014-15 में 196354 हो गया और इस साल और कम हो गया। अब साल 2015-16 में केवल 185499 ओरल पिल्स के यूज रिकॉर्ड किया गया है। जबकि कंडोम के यूज में पिछले साल की तुलना में इजाफा हरहा है। साल 2013-14 केवल 5373 ही रिकॉर्ड दर्ज किया गया था, जो साल 2014-15 में काफी कम होकर केवल 3990 हो गया था, लेकिन 2015-16 में तेजी से बढ़ा है और 5709 तक पहुंच गया है।
इसी प्रकार साल 2013-14 में पुरुषों में नसबंदी के केवल 1401 मामले रिकॉर्ड में दर्ज किए गए थे, लेकिन साल 2014-15 में यह बढ़ कर 811 तक पहुंच गया और साल 2015-16 में यह बढ़ कर 901 तक पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर महिलाओं में नसबंदी कराने का चलन कम हो रहा है। साल 2013-14 में 17780 मामले दर्ज किए गए थे, जो साल 2014-15 में कम होकर 16647 हो गया और साल
2015-16 में 16482 हो गया।