कर्नाटक में नये Omicron वेरिएंट के दो मरीजों की पुष्टि

नई दिल्ली,
दक्षिण अफ्रीका में देखा गया कोविड का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron )देश में प्रवेश कर चुका है। इस बात का खुलासा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि नये वेरिएंट की विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization )की पुष्टि के बाद ही अंतराष्ट्रीय विमानों को लेकर एक दिसंबर से दिशा निर्देश लागू कर दिए गए। इसी क्रम में सघन मॉनिटिरिंग व्यवस्था इंसाकॉग (INSACOG )के माध्यम से कर्नाटक में ओमिक्रॉन के दो मरीजों की पुष्टि की गई है। 66 और 46 वर्षीय दो पुरूषों में ओमिक्रॉन वायरस देखा गया है। मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल को मॉनिटरिंग के लिए भेज दिया गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक की व्यवस्था के अनुसार हमारा निगरानी तंत्र नए वेरिएंट(New Variant ) के लिए भी कारगर माना गया है। कर्नाटक में देश के पहले दो मरीजों में ओमिक्रॉन (Omicron )वेरिएंट की पुष्टि की गई है। मजबूत निगरानी तंत्र की वजह से सही समय पर वेरिएंट को पहचाना जा सका। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 26 नवंबर को ओमिक्रॉन वेरिएंट को वेरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया था, जिसके बाद से ही निगरानी तंत्र को चौकन्ना कर दिया गया। अंतराष्ट्रीय एअरपोर्ट के (International Airports gate way) सभी प्रवेश द्वार पर विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच तेज कर दी गई। हाई रिस्क जोन की श्रेणी से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य कर दी गई है। नीति आयोग के सदस्य स्वास्थ्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि एक दिसंबर से लागू दिशा निर्देशों के बाद 37 इंटरनेशनल गेटवे से देश में आने वाले सुबह आठ बजे तक 7976 यात्रियों की जांच की गई। जिसमें दस मरीजों को कोविड पॉजिटिव पाया गया जिनके सैंपल आगे की जांच के लिए संबंधित लैबोरेटरी को भेज दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *