नई दिल्ली,
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तहत आने वाले कस्तूरबा अस्पताल के चिकित्सक बुधवार से हड़ताल पर रहेगें। जून महीने से वेतन न मिलने के कारण चिकित्सक लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को आरडीए ने चिकित्सा अधीक्षक को लिखे पत्र में बुधवार से हड़ताल पर जाने की बात कही है इस दौरान किसी भी तरह की सेवा को संचालित नहीं किया जा सकेगा। आरडीए ने कहा कि 14 से 20 अक्टूबर के बीच यदि वेतन और अन्य भत्तों संबंधी परेशानी दूर नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। मालूम हो इससे पहले हिंदूराव अस्पताल के चिकित्सक भी वेतन न मिलने के कारण लगातार विरोध कर रहे हैं।
दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों में चिकित्सकों को वेतन न मिलने का मामला अब अधिक गहराता जा रहा है, कस्तूरबा अस्पताल की आरडीए ने बुधवार से 20 अक्टूबर यानि सात दिन तक काम बंद करने की बात कही है। इससे पहले जून महीने में बीस दिन तक हड़ताल करने के बाद चिकित्सकों का वेतन जारी किया गया था। आरडीए ने कहा कि यदि बीस के बाद भी वेतन व अन्य भत्ते नहीं दिए गए तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। इससे पहले मामले पर एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कड़ा रूख अपनाया था और वेतन अतिशीघ्र देने की बात कही थी। दिल्ली नगर निगम की तरफ से जारी हलफनाम के अनुसार सरकार ने वित्तीय वर्ष का बजट जो कि 167 करोड़ रुपए है, अभी तक जारी नहीं किया है। हालांकि 27 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए थे, जो अभी तक एमसीडी के पास नहीं पहुंचे हैं। वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि एमसीडी को पैसे दे दिए गए हैं, निगम के पास पैसे की कमी नहीं है वह कई तरह के टैक्स वसूलती है।