नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री उमा भारती को एम्स में एडमिट कराया गया है। एम्स के डॉक्टर ने बताया कि उन्हें अस्पताल के कार्डियो न्यूरो सेंटर में एडमिट कर इलाज शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ने सिर में तेज दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर के अंदर एडमिट किया गया। उनकी एमआरआई जांच की गई है। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी कुछ और जांच की गई है जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। हालांकि, देर शाम उन्हें एम्स से छुट्टी दे गई थी।