केरल की महिला छात्रा में कोरोना की पुष्टि

A medical official takes the body temperature of a child at the departure hall of the airport in Changsha, Hunan Province, as the country is hit by an outbreak of a new coronavirus, China, January 27, 2020. REUTERS/Thomas Peter

नई दिल्ली,
केरल की महिला छात्रा में देश के पहले कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं राममनोहर लोहियो अस्पताल में सोमवार को भर्ती संभावित कोरोना वायरस के तीन मरीजों में किसी में भी वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। सभी भर्ती मरीज कुछ दिन पहले ही चीन से लौटे थे। केरल में पुष्ट मरीज एक महिला मरीज है, जो वुहान विश्वविद्यालय की छात्रा है। केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की पुष्टि की है। राज्य में तीन बजे मेडिकल इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट ने कोरोना संबंधी मुहिम तेज कर दी है।
मालूम हो कि वुहान शहर में कोरोना का पहला मामला सामने आया था, इसके बाद संक्रमण की वजह से चीन में 600 मरीज देखे जा चुके हैं, जबकि 17 की मौत हो चुकी है। कोरोना से बचाव की दवा अभी तक विकसित नहीं की जा सकी है। यह तेजी से संक्रमित मनुष्य से दूसरे मनुष्य तक पहुंचता है, संक्रमण का प्राथमिक सोर्स समुद्री जीव जंतुओं को माना गया है। वुहान के पहले केस में यही पाया गया था कि मरीज ने सी फूड का सेवन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *