नई दिल्ली,
कोरोना संदिग्ध एक मरीज ने रिपोर्ट आने से पहले ही जिंदगी से हार मान ली। बुधवार रात्रि नौ बजे के आसपास मरीज ने सफदरजंग अस्पताल की एसएसबी इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। अस्पताल की एसएसबी इमारत में ही कोरोना के सभी संभावित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।
पंजाब के बालाचौर एसबीएस नगर के रहने वाले 35 वर्षीय तनवीर सिह युवक को बुधवार सुबह एअरपोर्ट से सफदरजंग अस्पताल लाया गया था। वह बीते एक साल से सिडनी में रह रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरीज रात्रि नौ बजे के करीब अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूद गया, अस्पताल स्टाफ द्वारा पुलिस को फोन किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कूदने के पांच मिनट के अंदर मरीज ने दम तोड़ दिया, लेकिन डर के कारण कोई मरीज के पास नहीं पहुंचा, कुछ देर में पुलिस पूरी एहतियात के साथ मरीज के पास पहुंची और मृतक शरीर को कब्जे में लेकर जगह को सील कर दिया गया। अस्पाल प्रशासन द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार मरीज के सैंपल सुबह ही जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। मरीज को तेज सिर में दर्द की शिकायत थी। पुलिस और अस्पताल प्रशासन अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।