नई दिल्ली,
कोरोना मृतक डॉ. जोगिन्दर चौधरी के परिजनों को सीएम ने सोमवार को एक करोड़ रुपए का चेक दिया। डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल रोहिणी में जूनियर रेजिडेंस डॉक्टर जोगिन्दर चौधरी का कोरोना की वजह से 26 जुलाई को देहांत हो गया। डॉ. जोगिन्दर का सरगंगाराम अस्पताल में एक महीने से इलाज चल रहा था, जहां वह आईसीयू में भर्ती थे।
सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने डॉ. जोगिन्दर चौधरी के परिजनों एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा। 27 वर्षीय जोगिन्दर हरियाणा के एक छोटे से गांव के पहले डॉक्टर थे, जिन्हें डॉक्टर बनाने के लिए काफी कर्जा लिया था। डॉ. जोगिन्दर के जाने से पूरे गांव में शोक पसर गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव डॉ. जोगिन्दर चौधरी को सरगंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एम्स रेजिडेंट सहित सभी प्रमुख अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सकों ने कठिन प्रयास किया। एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अमरिंदर सिंह मल्ही ने कहा कि केवल आर्थिक सहायता नहीं, दिल्ली सरकार को डॉ. जोगिन्दर के छोटे भाई को सरकारी नौकरी भी देनी चाहिए डॉ. के जाने से परिवार को काफी आर्थिक क्षति हुई है। परिजनों ने उन्हें डॉक्टर बनाने के लिए जमीन तक बेच दी थी।