नई दिल्ली,
कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन केवल छह राज्यों में टीकाकरण किया गया। दोनों दिन मिलाकर अब तक कुल दो लाख 24 हजार 301 लोगों के कोरोना का वैक्सीन लगाया जा चुका है, जिसमें से 447 ऐसे केस देखे गए जहां वैक्सीन लेने के बाद एईएफआई या एडवर्स इफेक्ट फॉलोविंग वैक्सीनेशन (वैक्सीन के दुष्प्रभाव)देखने को मिले इसमें तीन स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल में भर्ती किया गया, एक स्वास्थ्य कर्मी को एम्स में भर्ती किया गया, जिसमें रविवार दोपहर छुट्टी दे दी गई, भर्ती होने का एक मामला ऋषिकेश और नार्दन रेलवे अस्पताल में भी वैक्सीन लेने के बाद लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारी सूचना के अनुसार दूसरे दिन केवल छह राज्यों में टीकाकरण किया गया। राज्यों ने उपलब्ध संसाधनों के आधार पर सप्ताह भर में टीकाकरण के लिए कुछ दिन निर्धारित किए है, उत्तर प्रदेश में सबसे कम दो दिन वृहस्पतिवार और शुक्रवार को कोरोना का वैक्सीन दिया जाएगा। रविवार को आंध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, कर्नाटका, केरल, मणिपुर और तमिलनाडू में टीकाकरण किया गया। कुल टीकाकरण के 553 सेशन चलाए गए, जिसमें 17,072 लाभार्थियों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया, पहले दिन विश्व भर में सबसे अधिक रिकार्ड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत दो लाख सात हजार 229 लाभार्थियों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया जो यूएसए, यूके और फ्रांस में एक दिन के लाभार्थियों की संख्या से कहीं अधिक रहा। मंत्रालय के अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव डॉ. मनोहर अदनानी ने बताया कि राज्यों ने मौजूद मेडिकल स्टॉफ और सुविधाओं के आधार पर टीकाकरण के लिए दिन निर्धारित किए हैं।