नई दिल्ली,
कोरोना वैक्सीन लेने के बाद हुई कथित दो लोगों की मौत वैक्सीन की वजह से नहीं बल्कि दिल की बीमारी की वजह से हुई है। देर शाम मंत्रालय द्वारा जारी सूचना में इस बात का स्पष्टीकरण दिया गया कि दोनों ही मामलो में मौत की वजह कार्डियोपल्मोनरी बीमारी देखा गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार कोरोना वैक्सीन लेने के बाद दो जगह से लाभार्थियों की मौत की सूचना आ रही थी। जिसमें एक मामला यूपी के मुरादाबाद का तथा दूसरा मामला कर्नाटक के बेल्लारी जिले का था। मुराबादबाद के 52 वर्षीय फ्रंट लाइन कर्मचारी को 16 जनवरी को कोरोना का वैक्सीन दिया गया था, 17 जनवरी की शाम को लाभार्थी की मौत हो गई। सोमवार को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डियोपल्मोनरी बीमारी की बात सामने आई, वहीं कर्नाटक में 43 वर्षीय एक अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी ने शनिवार 16 जनवरी को वैक्सीन लगवाया था, जिसकी सोमवार को मौत हो गई। सरकार ने दोनों ही मामलों में मौत की वजह कार्डियोपल्मोनरी संबंधी समस्या को बताया है।