मुंबई के चिकित्सकों ने गर्भस्थ शिशु की एक अत्यंत दुर्लभ सर्जरी करने में सफलता हासिल की है। मामला मुंबई के बिलाल अस्पताल का है। जहां एक गर्भवती महिला प्रसव के लिए पहुंची ने पता चला कि महिला के गर्भ में पल रहे शिशु के अंदर एक अन्य मांस का टुकड़ा पनप रहा है, चिकित्सीय भाषा में इसे फीटस इनटू फीटू कहा जाता है दो सौ में किसी एक महिला के गर्भस्थ शिशु में इस तरह की परेशानी देखी जाती है। अस्पताल की रेडियोलॉजिस्ट डॉ. भावना ने बताया कि थोरॉट ने बताया कि गड़बड़ी गर्भवती महिला में नहीं बल्कि गर्भस्थ शिशु के अंदर थी, जांच में कुछ इस तरह दीख रहा था कि गर्भस्थ शिशु के अंदर एक और शिशु पल रहा हो, इसे फीटस इनटू फीटू कहा जाता है। नवजात के जन्म के नौ दिन बाद की गई जांच के बाद चिकित्सकों का शक और मजबूत हो गया, नवजात के शरीर के अंदर मांस का टुकड़ा बढ़ था, इस तरह के बच्चों को होस्ट बेबी भी कहा जाता है।