घर घर कोविड का टीका पहुंचाएगी सरकार

नई दिल्ली,
देश में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 83 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। देश की व्यस्क आबादी के 66 प्रतिशत लोगों को कोविड का वैक्सीन दिया जा चुका है। बावजूद इसके शारीरिक रूप से असमर्थ और अत्यंत बुजुर्ग लोगों को यदि किसी कारणवश अभी तक कोविड का वैक्सीन नहीं मिल पाया है, उन्हें सरकार घर घर जाकर कोरोना का वैक्सीन लगाएगी, इसके लिए सरकार सभी तरह के एसओपी का अनुपालन करेगी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि देश में कोविड टीकाकरण की गति संतोषजनक है, एक विशेष अभियान के तहत सरकार ऐसे लोगों के घर जाकर कोविड का टीका लगाएगी जो कोविड टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचने में असमर्थ है, शारीरिक रूप से विकलांग, अपंग, बुजुर्ग या अकेले रहने की वजह से जो असक्षम लोग केन्द्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं उन्हें घर जाकर कोविड का टीका दिया जाएगा। इससे संबंधित सभी दिशा निर्देश राज्यों को भेज दिए गए हैं। इससे पहले केन्द्र्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश की युवा आबादी के 66 प्रतिशत युवाओं को टीकाकरण किया जा चुका है, इसके साथ ही गुरूवार को देशभर में कोविड के 31 लाख नए मामले दर्ज किए गए। राजेश भूषण ने कहा कि राज्यों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी भी जगह साप्ताहिक पॉजिविटी दर यदि कम देखी जाती है तो राज्य अधिकारी पाबंदियों पर विचार कर सकते हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है हमें त्योहारों के समय भी कोविड अनुरूप व्यवहार का गंभीरता से पालन करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *