राजधानी में बढ़ते चिकनगुनिया अटैक को देखते हुए दिल्ली सरकार ने जांच के लिए कैपिंग जारी कर दी है। सरकार के सर्रकुलर के अनुसार चिकनगुनिया सिरोलॉजी जांच अब प्राइवेट लैबों को केवल 600 रुपये में होगी। इससे पहले दिल्ली सरकार ने डेंगू फीवर की जांच के लिए भी NS1 जांच की दर भी रेट 600 रुपये तय कर दी थी। हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा कि इन दिनों दिल्ली में डेंगू के साथ चिकनगुनिया के मामले भी काफी आ रहे हैं, हालांकि स्थिति कंट्रोल में है। मिनिस्टर ने कहा कि लोगों को पेनिक नहीं होना चाहिए, इलाज के पूरे इंतजाम है, लेकिन चिकनगुनिया में अधिकतर मरीज को एडमिशन की जरूरत नहीं होती है और इसमें मौत का खतरा भी कम है।