नई दिल्ली: चिकनगुनिया से दिल्ली में पहली मौत का मामला सामने आया है। गाजियाबाद निवासी आर पांडेय की मौत चिकनगुनिया की वजह से हुई। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में चिकनगुनिया के 1057 नए मामले आए हैं। अब तक दिल्ली में चिकनगुनिया के कुल मामलों की संख्या 1724 तक पहुंच चुका है। चिकनगुनिया के मामले पहली बार डेंगू के आंकड़ों से ज्यादा पहुंच गया है। दूसरी ओर बीते हफ्ता दिल्ली में डेंगू के 387 मामले आए हैं, कुल मामले की संख्या 1158 तक पहुंच गया है।
गंगाराम अस्पताल प्रशासन का कहना है कि आर पांडेय को गंभीर स्थिति में शनिवार रात साढ़े दस बजे एडमिट किया गया था। उन्हें शुरू से आईसीयू में रखा गया, लेकिन सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई। मौत के बाद की गई जांच में उनमें चिकनगुनिया पॉजिटिव आया है लेकिन उनकी मौत की वजह चिकनगुनिया विद सेप्सीस बताया गया है। अभी तक दिल्ली में कभी भी चिकनगुनिया से मौत नहीं हुई है, इसलिए यह मौत चौंकाने वाला है।