ई दिल्ली,
क्रोरोना वायरस का असर चीन में बढ़ रहा है, इसको देखते हुए भारत सरकार ने देश में संक्रमण से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को एक उच्च स्तरीय कैबिनेट बैठक बुलाई। जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन, विमानन, विदेश मंत्रालय, आम्र्ड फोर्स मेडिकल सेवा सहित प्रमुख मंत्रालयों के सचिवों को शामिल किया गया।
बैठक के बाद हुए दिशानिर्देशों के तहत कार्य करते हुए चीन से भारत और भारत से चीन आने वाली अब तक 137 विमान यात्राओं के 29707 यात्रियों की सघन चिकित्सीय जांच की जा चुकी है, जिसमें 12 संभावित मरीजों के सैंपल जांच के लिए पुणे के एनआईवी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वेरोलॉजी भेजे जा चुके हैं। हालांकि किसी भी मरीज में क्रोरोना के पॉजिटिव होने की पुष्टि नहीं मिली है। नागरिक एवं विमानन मंत्रालय द्वारा चीन से आने वाली सभी हवाई यात्राओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सभी विमानों में एअरहोस्टेज की मदद से सहायता संबंधी संदेश जारी किए जा रहे हैं, किसी भी यात्री को श्वांस लेने में दिक्कत होने पर वह चिकित्सीय सहायता के लिए अलार्म बटन दबा सकता है, चीन से आने और जाने वाले सभी यात्रियों को हेल्थ कार्ड दिया जा रहा है। देश से जुड़े वाली सभी सीमाओं पर भी चौकसी बरती जा रही है, जिससे किसी भी तरह का संक्रमण बॉडर्र के रास्तें से भारत में प्रवेश न करें। मंत्रालय की बैठक में इस बात भी निर्णय लिया गया कि वुहान में रहने वाले भारतीय को जो संक्रमित पाए गए हैं उन्हें भारत लाने की व्यवस्था की जाएगी, इसके लिए चीनी दूतावास से बात की जाएगी।