नई दिल्ली,
जनकपुरी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की स्टॉफ नर्सों ने सोमवार को अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। नर्सों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने बिना किसी नोटिस के उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। नर्सों ने इस बावत डीसीपी वेस्ट को पत्र लिखा है। स्टॉफ का कहना है कि लंबे समय तक कोरोना ड्यूटी करने के बाद नर्सों को इस तरह कोरोना योद्धा का सम्मान दिया गया कि सभी को नौकरी से निकालने का आदेश दे दिया गया।
नौकरी से बर्खास्त किए जाने के विरोध में नर्सों ने सोमवार को अस्पताल के बाहर विरोध किया। नर्सों का कहना कि नौकरी से निकालने के बावत उन्हें किसी तरह का नोटिस नहीं दिया गया। अपनी जान खतरे में डाल कर कोरोना ड्यूटी करने वाली नर्सों का अस्पताल ने यह इनाम दिया कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। अस्पताल ने उन्हें ऐसे समय से नौकरी से निकाला जबकि उनके पास और कोई काम नहीं है। नर्सों ने अस्पताल प्रशासन और दिल्ली सरकार विरोधी नारे भी लगाएं।