नई दिल्ली, भोपाल निवासी 12 लड़की की जननांगो की सफल सर्जरी कर चिकित्षको ने उसे सामान्य महिला की तरह जीने का भी हक़ किया है, दरअसल जननांगो में विकृति जन्म से थी लेकिन मासिक धर्म शुरू होने की उम्र में जब उसे सामान्य मासिक धर्म नहीं हुए तोह कुछ चिकित्षको ने उसे बच्चे दानी निकलने की सलाह दी, जिसके लिए उसकी हिस्टेक्टॉमी की जानी थी, लेकिन सनराइज अस्पताल के चिकित्षको ने बच्ची के विकृत जननांगो को ठीक का दिया, जिसके बाद अब वह सामान्य जीवन जी सकती है और विवाह के बाद बच्चे भी पैदा कर सकती है,
सनराइज अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. निकिता त्रेहन ने बताया की महिलाओ के इलाज में आधुनिक लैप्रोस्कोपी के इस्तेमाल के लिए दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया, ललित होटल में आयोजित कांफ्रेंस में बच्ची की लाइव सर्जरी की गयी, जिसे 500 से अधिक चिकत्सको ने देखा, डॉ त्रेहन ने बताया की बच्ची की आंतो से उनकी बच्चेदानी के विकृति को ठीक किया गया, यह पूरी सर्जरी लेप्रोस्कोपी से की गयी, जिसके वजह से बच्चे के शरीर पर कही स्कार भी नहीं पड़े, सर्जरी के बाद वह शादी कर सकती ही और माँ भी बन सकती है. मालूम हो बेहद काम उम्र में ही उसे इलाके के नीम हाकिम बच्चे दानी निकलने के सलाह दे रहे थे, जिससे उनका मनोबल पूरी तरह टूट चुका था,