नई दिल्ली
पूर्वी दिल्ली स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय अस्पताल का एक नया विभाग सिर्फ इसलिए नहीं बन पा रहा है क्योंकि इसकी जमीन पर खुद नगर निगम ने कब्जा कर रखा है। इस बावत अस्पताल प्रशासन ने कई बार सरकार को पत्र भी लिखा लेकिन नगर निगम का मामला होने के कारण कार्रवाई नहीं हो पाई। मालूम हो कि इस जमीन पर अभी पार्किंग का टेंडर चल रहा है, जिसे एमसीडी द्वारा दिया गया है। अस्पताल के इस नये प्रस्तावित विभाग में बच्चों के दिल और दिमाग की सर्जरी की सुविधा होगी।
चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के निदेशक डॉ. अनूप मोहता ने बताया कि अस्पताल की मुख्य इमारत के सामने वाली 120 एकड़ जमीन पर अस्पताल के दूसरे चरण के काम का विस्तार किया जाना है, लेकिन एमसीडी कब्जा हटाने को तैयार नहीं है। इस बावत एलजी को भी चिट्ठी भेजी हुई है। अस्पताल में अभी बीस वेंटिलेटर और आईसीयू बेड की सुविधा है, लेकिन अब भी यहां सर्जरी नहीं हो पाती है।