जीवन हॉस्पिटल गेट नंबर 1 ने आज अपनी सेवाओं को आज आगे बढ़ाते हुए आज हृदय रोग विभाग का उद्घाटन किया गया।पैथ लैब का उद्घाटन करने काँग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी जी पहुंची। जीवन हॉस्पिटल पिछले 70 सालों से दक्षिणी दिल्ली में समाज के हर वर्ग को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।
सब्बरवाल परिवार की पिछली 4 पीढ़ियां जीवन हॉस्पिटल के जरिये समाज के हर वर्ग को अपनी सेवाएं दे रहा है। जीवन हॉस्पिटल ने सरोज हॉस्पिटल के साथ मिलकर हृदय विभाग को जीवन & सरोज कार्डियक साइंसेज के नाम से शुरू किया है।जहां पर हर वर्ग के लिए हृदय संबंधी हर रोग का निवारण उचित दर पर उच्च तकनीक के साथ किया जाएगा। डॉक्टर बिपेन्दर सब्बरवाल अपनी पूरी परिवार के साथ यहां विभिन्न विभागों में आपको सहयोग और सेवाएं देते हैं।