नई दिल्ली,
कोरोना को लेकर रोजाना नये उपचार और लक्षणों पर बात होती है। कई बार मरीज के लक्षण दस से पन्द्रह दिन में भी नहीं आते तो कुछ मरीज पॉजिटिव आने के दो से तीन दिन में भी दुनिया छोड़ रहे हैं। शोध कर्ताओं का कहना है कि वायरस नया है इसलिए इसके उपचार और लक्षणों को लेकर नये शोध किए जा रहे हैं। इसी संदर्भ मे अभी तक कोरोना वायरस के लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत आदि जैसे लक्षण शामिल थे, लेकिन अब इसके छह नए लक्षण भी सामने आए हैं। जिसे अमेरिका स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा चिन्हित किया गया है।
अमेरिका की हेल्थ प्रोटेक्शन एजेंसी सेंटर्स ऑफर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन यानी सीडीसी ने कोरोना वायरस के छह नए लक्षण बताए हैं जिनमें ठंड लगना, ठंड लगने के साथ लगातार कंपकंपी, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, गले में खराश और स्वाद/गंध का अहसास न होना शामिल हैं। इन छह लक्षण के सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल नौ लक्षण हो गए हैं। ऐसे में यदि इनमें से कोई भी लक्षण है तो आपको कोरोना का संक्रमण हो सकता है। इससे पहले कई शोधकर्ता कोरोना में जीभ का स्वाद चले जाना या मरीज के रंग में बदलाव आने को भी कोरोना के लक्षण मानते थे। बहरहाल यदि साधारण खांसी जुकाम के साथ यदि स्वास्थ्य में दिए गए नए लक्षण भी हैं तो कोरोना की जांच कराई जानी चाहिए।