नई दिल्ली,
महर्षि बाल्मिकी संक्रामक रोग अस्पताल में रविवार को 200 यूनिट डिप्थीरिया का सीरम पहुंचाई गई। इससे पहले अस्पताल में बीमारी के शिकार 147 बच्चों को भर्ती किया गया था, जिसमें से अकेले सितंबर महीने में 18 बच्चों की मौत हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को एमसीडी ने बच्चों की डिप्थीरिया से सुरक्षा करने वाले 200 यूनिट सीरम की आपूर्ति की गई। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार 144 बच्चे यूपी, 14 बच्चे दिल्ली और 11 बच्चे हरियाणा से यहां भर्ती किए गए थे। मालूम हो कि एक हफ्ते ही अस्पताल में बच्चों की मौत का खुलासा हुआ, बताया जा रहा था कि डिप्थीरिया संक्रमण की वजह से बच्चों की मौत हुई, एमसीडी में यह वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद भी अस्पताल तक पहुंचाया नहीं गया