नई दिल्ली
दिल्ली नगर निगम के रेजिडेंट चिकित्सकों को बीते तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। इस बात से नाराज चिकित्सकों ने सोमवार को राष्ट्रपति को पत्र लिखकर सामूहिक आत्महत्या की इजाजत मांगी है। इससे पहले चिकित्सक पिछले तीन दिन से सांकेतिक हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
बाड़ा हिंंदूराव अस्पताल के आरडीए अध्यक्ष डॉ. राहुल चौधरी ने बताया कि अस्पताल में काम करने वाले चिकित्सक बुनियादी सुविधाएं जैसे पीने का पानी, जरूरी दवाएं और तीन महीने का वेतन आदि मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे, इससे पहल चिकित्सक सांकेतिक हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। सोमवार को 500 से अधिक चिकित्सकों ने काम नहीं किया, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में चिकित्सकों के काम रोकने के बाद भी प्रशासन ने मांगों को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया है। आरडीए की इस हड़ताल का समर्थन अन्य अस्पतालों के आरडीए ने भी किया है। वहीं देर शाम राष्ट्रपति को लिखे पत्र में चिकित्सकों ने मांगें न माने जाने की सूरत में सामूहिक आत्महत्या की बात कही है। इसके साथ ही मंगलवार से चिकित्सक हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगेंगे, जिससे अपनी जरूरत का पैसा इकठ्ठा कर सकें।