भुवनेश्वर एम्स के निदेशक और एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. एके महापात्रा को लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा। डॉ. महापात्रा सहित न्यूरोलॉजी, न्यूरोसाइंस और न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में विशिष्ट काम करने वाले दो अन्य चिकित्सकों को कल यह सम्मान दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा दिया जाएगा।
दिल्ली न्यूरोलॉजिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड से डॉ. वीएस मेहता और डॉ. अमिताभ वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। मालूम हो कि एम्स में रहते हुए डॉ. महापात्रा ने गामा किरणों से ब्रेन ट्यूमर को निकालने का सेंटर शुरू किया, इसके बाद एम्स में मस्तिष्क संबंधी सर्जरी के लिए गामा किरणों का इलाज किया जाने लगा