नई दिल्ली,
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मामले में लंबे समय से चल रहे विवाद का पटाक्षेप करते हुए केन्द्र सरकार ने आर्डिनेंस पास कर नई कमेटी का गठन किया है। जिसके चेयरमैन नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद कुमार पॉल को बनाया गया है। अन्य सदस्यों में डॉ. केके अग्रवाल, एम्स के निदेशक डॉ. रनदीप गुलेरिया, एम्स के इंडोक्रायनोलॉजिस्ट डॉ. निखिल टंडन, आईसीएमआर निदेशक डॉ. बलराम भार्गव सहित कुल सात नये सदस्यों का चयन किया गया है। पांच साल पहले भी सरकार ने एमसीआई पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए पुरानी कमेटी को भंग कर दिया था। सरकार ने इस बावत आर्डिनेंस जारी कर एमसीआई के दायित्व और कार्यकाल का जिक्र किया है। मालूम हो कि एमसीआई पर लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे थे, मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के नाम पर घूस लेने के आरोप में पूर्व चेअरमैन केतन देसाई को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका था। मालूम हो कि नई कमेटी सीधे केन्द्र सरकार के संरक्षण में काम करेगी।