नई दिल्ली,
सोमवार को लगभग सभी राज्यों में कोरोना टीकाकरण किया गया। 25 राज्यों में शाम पांच बजे तक एक लाख 48 हजार 499 लाभार्थियों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया। सरकार ने तीन दिन में कोरोना के तीन लाख से अधिक लाभार्थियों को कोरोना का वैक्सीन दिया है। पहले दिन सबसे अधिक रिकार्ड दो लाख 24 हजार लाभार्थियों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया था। अधिकांश राज्यों ने सप्ताह में चार दिन कोरोना का वैक्सीन देने पर सहमति जताई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को सभी राज्यों के टीकाकरण की आंकड़े जारी किए गए। सोमवार शाम बजे तक तक 25 राज्यों में एक लाख 48 हजार 499 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। दिल्ली में 3,111 लाभार्थियों को वैक्सीन दिया गया, जिसमें सबसे कम आठ लाभार्थी एम्स में वैक्सीन लगवाने आए, 56 आरएमएल में और लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में केवल 12 लाभार्थियों ने वैक्सीन लगवाया। तीसरे दिन देशभर में 7704 सेशन लगाए गए जहां एक लाख से भी अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन दिया गया। तीन दिन में अब तक कुल तीन लाख 81 हजार 305 लाभार्थियों ने कोरोना का वैक्सीन लिया। मंत्रालय के अनुसार देश भर में अब तक केवल 580 मामलों में वैक्सीन के बार मामूली दुष्प्रभाव देखने को मिले हैं जिसमें तीन केस दिल्ली के देखे गए हैं, जिसमें दो को छुट्टी दे दी गई है तथा एक को मैक्स पटपड़गंज अस्पताल में भर्ती किया गया है।