नई दिल्ली
दिवाली के बाद दिल्ली में बढ़े प्रदूषण ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है, लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को राजधानी का एअर क्वालिटी इंडेक्स काफी निम्न पाया गया। इस बीच दिल्ली नगर निगम की इंवायरमेंट कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पांच नवंबर तक सभी स्कूलों को बंद रखने का नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही राजधानी में सुबह छह से शाम छह बजे के बीच किसी भी तरह के निर्माणाधीन कार्य पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरुक और सुरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाली द्वारा बच्चों को मास्क वितरित किए गए।
दिल्ली बीते एक हफ्ते से प्रदूषण के गंभीर चरण से गुजर रही है। सरकार ने शुक्रवार को मेडिकल इमरजेंसी की घोषण कर दी, जिसके बाद सभी स्कूलों को पांच नवंबर तक बंद कर दिया गया है। एमसीडी ने प्रदूषण नियंत्रण अभियान के तहत अकेले ईस्ट दिल्ली एमसीडी द्वारा 150 ऐसी जगहों के चालान काटे गए, जहां निर्माणाधीन साइट की वजह से हवा में प्रदूषण के कण मिल रहे थे।