नई दिल्ली,
दिल्ली के कस्तूरबा गांधी अस्पताल के डॉक्टर्स को मार्च महीने से वेतन नहीं दिया गया है। जिसकी वजह से अपने घर का किराया और जरूरी खर्च पूरा नहीं कर पा रहे हैं। कोरोना ड्यूटी के लिए उन्हें डबल किराए का भुगतान कर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है। इसके साथ ही संक्रमण का खतरा भी लगातार बना हुआ। अस्पताल की आरडीए ने दिल्ली के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट को पत्र लिखकर 16 जून तक लंबित वेतन का भुगतान करने और आगे वेतन नियमित करने की मांग की है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो 16 जून के बाद डॉक्टर्स सामूहिक इस्तीफा देंगे।
कस्तुरबा गांधी अस्पताल की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार प्रसाद ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर्स को मार्च महीने से वेतन नहीं दिया गया है। कोरोना ड्यूटी के बीच आर्थिक तंगी की वजह से चिकित्सकों को घोर मानसिक तनाव हो रहा है। अधिकांश डॉक्टर घर का किराया और जरूरी खर्च नहीं कर पा रहे हैं। डॉक्टर्स को अस्पताल आने के लिए महंगे यातायात का प्रयोग करना पड़ रहा है क्योंकि मेट्रो अभी शुरू नहीं हो पाई और सार्वजनिक वाहन से संक्रमण का खतरा है। अधिकांश डॉक्टर्स मकान का किराया देने में असमर्थ है। कस्तूरबा गांधी अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट को लिखे पत्र में आरडीए ने कहा है कि यदि 16 जून तक वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा तो डॉक्टर काम करना बंद कर देंगे और सामूहिक इस्तीफा दिया जाएगा।