दिल्ली के डॉ. बलदेव बत्रा को उत्तराखंड के सीएम ने दिया प्रशस्ति पत्र

दिल्ली के डॉ. बलदेव बत्रा चीफ प्रिंसिपल कंसलटेंट, सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर को चारधाम यात्रा में अत्यंत मुश्किल मेडिकल सेवा हेतु मुख्यमंत्री सम्मान से नवाज़ा गया है।

डॉ. बत्रा ने अपने पराक्रम के बल पर अपने जिले का भी नाम रोशन किया। चारधाम यात्रा के दौरान डॉ. बलदेव बत्रा ने सराहनीय कार्य किए और सिक्स सिग्मा टीम में रहकर 50,000 से भी अधिक यात्रियों को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में परिस्थिति अनुकूल न होने पर भी टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया। इनकी अति उत्तम सेवाओं व सहयोग के कारण, वर्ष 2022 की यात्रा ऐतिहासिक रही है जिसमें रिकॉर्ड यात्रियों ने बाबा केदारनाथ व श्री बद्रीनाथ के दर्शन किए। डॉ. बत्रा ने कहा की आगामी चारधाम यात्रा के दौरान मेडिकल सेवा में अपना सहयोग देते रहेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. बत्रा की इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 

मालूम हो कि सिक्स सिग्मा ने श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री मद्महेश्वर व श्री तुंगनाथ 2022 में मेडिकल सर्विस देने वाले और उत्तराखंड की पवित्र धरा से, भारत की गौरवशाली परम्परा के साथ उत्तम स्वास्थ्य सेवा, सत्य, साहस, और पराक्रम से प्रदेश के विकास में चार चांद लगाने और सरकार के साथ-साथ कंधें से कंधा मिलाकर कार्य किया है ।

यह स्वास्थ्य टीम उत्तराखंड में 2013 से लगातार उत्तराखंड में नाम, नमक, निशान, इज्जत और बफादारी के मूल मंत्र पर कार्य करती रही है। टीम पर्वतीय क्षेत्रों में पेश आने वाली कठिन परिस्तिथियों के अनुरूप कार्य करने में सक्षम है। टीम के सभी सदस्य भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना – गुरुड कमांडो, बी एस एफ, आई टी बी पी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है, जिसके कारण मेडिकल टीम माउंटेन क्षेत्रों मे रेस्क्यू ऑपेरशन करने और पीड़ित को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया करा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *