नई दिल्ली,
राजधानी के एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है, सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में दिल्ली सहित तेलंगाना के एक अन्य मरीज में संक्रमण की पुष्टि की गई है। दिल्ली के जिस मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई वह लंबे समय से इटली में था, जबकि तेलंगना का मरीज दुबई से है। भारत में कोरोना के अब तक पांच मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। सबसे पहली महिला मरीज केरल निवासी थी, जो लंबे समय से वुहान में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। दोनों मरीजों का राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आईसीयू में इलाज किया जा रहा है। सोमवार को दोपहर बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से अधिकारियों के साथ हुई अहम बैठक में कोरोना की तैयारी और ताजा स्थिति पर जानकारी हासिल की। मालूम हो कि चीन में कोरोना से अब तक 79824 पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि दो हजार से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। भारत में इससे पहले केरल के तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण देखा गया था, तीनों ही मरीजों अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा था, कुछ ही दिनों बाद तीनों को छुट्टी दी दी गई।