दिल्ली,
दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते संक्रमित मरीज हर दिन बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को एक ही दिन में 67 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि चार लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 1707 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 42 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को मिले 67 में से 11 मरीज संक्रमित के संपर्क में आने के चलते पॉजीटिव मिले हैं। जबकि 56 मरीजों की पहचान चल रही है कि आखिर उनमें संक्रमण कहां से आया? इसी के साथ ही दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़कर 911 हो चुकी है। जिनमें से 27 आईसीयू और छह मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इसी के साथ ही कंटेनमेंट जोन में दिल्ली ने जांच प्रक्रिया को बढ़ा दिया है। शुक्रवार शाम तक 2674 सैंपल भेजे जा चुके हैं जिनकी रिपोर्ट आने का इंतजार है। दिल्ली में 11905 लोग होम क्वारंटीन में हैं। जबकि दिल्ली सरकार के क्वारंटीन केंद्रों में 2615 लोग हैं। विभाग के अनुसार कंटेनमेंट इलाकों से अब तक 2983 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।