नई दिल्ली:
सोमवार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब तक कोरोना के करीब एक लाख मामले सामने आए हैं। इनमें से अब तक 72 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं। यानी दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर 72 प्रतिशत को पार कर गई है। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 6200 से घटकर अब 5100 रह गई है। हालांकि अभी दिल्ली में कोरोना से प्रतिदिन 60 से 65 व्यक्तियों की मृत्यु हो रही है। वर्तमान में 9,900 कोविड बेड खाली हैं, जो कोविड अस्पतालों में बनाये गए कुल बेड का 65 प्रतिशत है। अभी 15,564 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक महीना पहले तक दिल्ली में किए जा रहे प्रत्येक 100 कोरोना टेस्ट में से 35 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे थे। आज की स्थिति में 100 टेस्ट किए जाने पर केवल 11 व्यक्ति ही कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। कुल मिलाकर आज स्थिति इतनी भयंकर नजर नहीं आ रही जितना कि एक महीना पहले थी।