दिल्ली में कोविड-19 के मामले 70 हजार के पार

नई दिल्ली: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों द्वारा दी जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को और 3,788 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिससे दिल्ली में कोविड-19 के मामले 70,000 के पार पहुँच गए हैं। शहर में अभी तक इस संक्रमण से 2,365 लोग की जान जा चुकी है। मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 3,947 नए दर्ज किये गए थे। वहीँ शुक्रवार-शनिवार से राष्ट्रीय राजधानी में 3000 या उससे अधिक नये मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। सोमवार को 2909 नये मरीजों की पुष्टि हुई थी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक बुलेटिन के माध्यम से बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 64 मरीजों की मृत्यु हुई है। इस महामारी की चलते मरने वालों की संख्या मंगलवार को 2,301 हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 2,365 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी तक कुल 70,390 लोग इस वायरस से की चपेट में आ चुके हैं। (भाषा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *