यूं तो दिल्ली वाले डेंगू वारयस के अटैक से डरे सहमे रहते हैं, लेकिन इस बार उनके ऊपर चिकनगुनिया का अटैक ज्यादा हो रहा है। अब तक 432 लोग इस हड्डी तोड़ बुखार के शिकार हो चुके हैं। एमसीडी ने 432 मामले की पुष्टि की है, लेकिन सच्चाई यह है कि अब तक इस वायरस की वजह से 5 हजार से ज्यादा लोग शिकार हो चुके हैं। हर अस्पताल के ओपीडी में फीवर के 50 पर्सेंट मरीजों में चिकनगुनिया का वायरस पाया जा रहा है। इस फीवर में भले मौत का खतरा कम है, लेकिन बुखार के साथ हडडी में दर्द भयानक होता है, इसलिए इसे हडडी तोड़ बुखार कहा जाता है। एमसीडी के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल चिकनगुनिया के केवल 64 मामले आए थे। इस साल डेंगू की रफ्तार स्लेा है, पिछले हफ्ते 176 मामले की पुष्टि हुई है, कुल मामले बढ़ कर 487 तक पहुंचा है।