इस साल दिल्ली में डेंगू का डेन थ्री सीरोटाइप एक्टिव है। एम्स में इलाज के लिए आए डेंगू मरीजों के सैंपल की जांच में इसका खुलासा हुआ है। एम्स के इस जांच के बाद सीरोटाइप की पहचान हुई है और नैशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम ने डेन थ्री वायरस की पुष्टि की है। हालांकि डेन थ्री बाकी डेंगू के सीरोटाइप की तरह सीवियर नहीं होता है, इसमें ब्लीडिंग का खतरा कम होता है। डॉक्टरों का कहना है कि पिछले साल दिल्ली में डेंगू के सीरोटाइप दो और चार एक्टिव था, यह दोनों वायरस डेडली और सीवियर होता है, इस वजह से दिल्ली में ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इस बार दिल्ली के लोगों को थोड़ा राहत है। लेकिन, डॉक्टर का कहना है कि सीरोटाइप भले माइल्ड हो, लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए, बचाव पर अमल जरूरी है।