मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते कहा कि पिछले दो-तीन दिन में दिल्ली में कोरोना के केस थोड़े कम हुए हैं। इससे पहले एक दिन 180, एक दिन 300 से अधिक और एक अन्य दिन 150 से अधिक केस आ गए थे। मरीजों की संख्या बढ़ने से बीच में थोड़ी घबराहट बढ़ गई थी कि क्या दिल्ली में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है? लेकिन पिछले तीन दिन में केस थोड़े कम हुए हैं। अभी इसे और कम करना है। मैं उम्मीद करता हूं कि अगले कुछ दिनों में बढ़ने की बजाय कोरोना के केसेज कम होंगे। कल (17 अप्रैल) को दिल्ली में 67 केस आए थे। यह 67 केस 2274 सैंपलों की जांच में आए हैं। इसका मतलब है कि कोरोना अभी बहुत तेजी से नहंी बढ़ रहा है। भगवान से प्रार्थना हूं कि आने वाले दिनों में यह और कम हों, ताकि लोगों को कोरोना से मुक्ति मिल सके।