दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में रक्तदान शिविर, 100 यूनिट रक्त जुटाया गया

सेहत संवाददाता

दिलशाद गार्डन के दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल के साथ मिलकर अपने परिसर में रक्तदान शिविर लगाया। इसमें अस्पताल के स्टाफ, एनजीओ के वालंटियर्स और मरीजों के परिवार के लोगों ने रक्तदान किए। इस रक्तदान शिविर के ज़रिए 100 यूनिट रक्त जमा करने में कामयाबी मिली।

संस्थान ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए ट्रॉफियां दीं। वहीं डीएससीआई के साथ लंबे समय से काम करने वाली एनजीओ के वॉलिंटियर को सम्मानित भी किया गया। यहां से एकत्रित रक्त जीटीबी यानी गुरु तेग बहादुर अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा जमा किया जाएगा। इस ब्लड बैंक की प्रमुख डॉक्टर ऋचा गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है क्योंकि हर दो सेकंड पर भारत में जरूरतमंदों को रक्त की जरूरत पड़ती है। ऐसे में जीवनदान देने को लेकर ये काम है। महिलाएं भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

वहीं, दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान की निदेशक डॉक्टर वत्सला अग्रवाल ने कहा कि हर किसी को रक्तदान को लेकर आगे आना चाहिए। इससे शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता। दुर्घटना से लेकर, थैलीसीमिया, ब्लड कैंसर के मरीज़ आदि की जरूरत को ये रक्तदान पूरा करने में मददगार होगा।

इस मौके पर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की ब्लड बैंक ऑफिसर डॉ छवि गुप्ता और डीएससीआइ के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ रविंद्र सिंह ने भी रक्तदान करने आए लोगों को प्रोत्साहित किया। वहीं, दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के साथ काम करने वाली एनजीओ के प्रमुख भी इस मौके पर मौजूद थे।

वहीं, दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान की निदेशक डॉक्टर वत्सला अग्रवाल ने कहा कि हर किसी को रक्तदान को लेकर आगे आना चाहिए। इससे शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता। दुर्घटना से लेकर, थैलीसीमिया, ब्लड कैंसर के मरीज़ आदि की जरूरत को ये रक्तदान पूरा करने में मददगार होगा।

इस मौके पर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की ब्लड बैंक ऑफिसर डॉ छवि गुप्ता और डीएससीआइ के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ रविंद्र सिंह ने भी रक्तदान करने आए लोगों को प्रोत्साहित किया। वहीं, दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के साथ काम करने वाली एनजीओ के प्रमुख भी इस मौके पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *