दिल्ली सरकार अपने तीन अस्पतालों में करेगी आईसीयू बेड की संख्या में वृद्धि: अरविन्द केजरीवाल

नई दिल्ली,
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली के तीन सरकारी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर आईसीयू बेड की सुविधा प्रदान करेगी। ऑनलाइन प्रेस वार्ता के माध्यम से केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली मं अब तक संक्रमण के 74,000 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 45,000 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि राजधानी दिल्ली में संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले चिंता का विषय है लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोविड-19 स्थिति ‘‘अब भी नियंत्रण में है।” उन्होंने कहा कि हमने जांच की क्षमता तीन गुना बढ़ा दी है इसलिए शहर में बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं।” केजरीवाल ने बताया कि एलएनजेपी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल और जीटीबी अस्पताल में सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर और आईसीयू बेड की व्यवस्था की जाएगी। दिल्ली सरकार ने पिछले 10 दिनों में होटलों में कोविड-19 मरीजों के लिए पहले ही 3,500 बेड की सुविधा कर दी है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि घरों में पृथक रह रहे कोविड-19 के मरीजों को नब्ज की मापने वाले ऑस्कीमीटर भी उपलब्ध कराये गए हैं और यह बीमारी के खिलाफ “सुरक्षा चक्र” के रूप में कार्य करेगा। साथ ही केजरीवाल ने सरकार को शहर में 200 मरीजों पर प्लाज्मा थैरेपी के इस्तेमाल की अनुमति मिल जाने की जानकारी भी साँझा की है।
(भाषा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *