दिव्यजनों को मिलें पेंशन और राजनीति में आरक्षण

????????????????????????????????????

नई दिल्ली,
भारतीय दिव्यांग संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। संगठन ने कहा कि सरकार ने दिव्यजनों के लिए दिव्यांग शब्द का प्रयोग कर बेहतरीन काम किया है, बावजूद इसके दिव्यजनों के विकास के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। सरकार को दिव्यांग कल्याण के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
भारतीय दिव्यांग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुमार पटेल ने कहा कि दिव्यजनों के लिए सरकार को पिछड़ा वर्ग जैसी योजनाएं संचालित करनी चाहिए, जिससे वह सामान्य लोगों की बराबरी तक पहुंच सकें। अमित कुमार ने कहा कि विकलांगता के प्रतिशत के आधार पर दिव्यजनों को पेंशन दी जानी चाहिए। स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त होने के साथ ही दिव्यजनों का एक दिव्यांग कार्ड जारी किया जाना चाहिए जिससे उनकी प्राइमरी से लेकर ग्रेजुएट तक की शिक्षा निशुल्क हो सके। सरकारी परिवहन सुविधाएं निशुल्क होने के साथ ही दिव्यजनों को आर्थिक आधार पर राशन भी फ्री मिलना चाहिए। अमित कुमार ने सभी राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों में कम से कम दो विकलांगों को टिकट देना चाहिए। लंबे समय से विकलांग अधिकार के लिए काम कर रहे अमित कुमार पटेल ने वर्ष 2007 और 2017 में गुजरात विधानसभा में भाजपा से चुनाव भी लड़ा। फिलहाल अमित एक सफल व्यवसायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *