बुधवार को कोरोना को लेकर देश में बड़ी खबर सामने आई। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने भारत में कोविड के नये वेरिएंट बीएफ-7 के चार मरीजों की पुष्टि की है। कोविड के इसी वेरिएंट ने चीन में तबाही मचा रखी है। इससे पहले विश्वभर में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की। इसमें कोविड के किसी भी नये प्रकोप से बचने के लिए पांच सूत्रीय रणनीति तैयार की गई। जिससे किसी भी नये वेरिएंट के पाए जाने पर उसकी तुरंत पहचान हो सके।
जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में कोविड संक्रमण के मामलों में बीते कुछ दिनों मे तेजी से वृद्धि हुई है। बुधवार को कोविड की स्थिति की जानकारी देते हुए नीति आयोग के डॉ. वीके पॉल ने कहा कि देश में कोविड के बीएफ-7 वेरिएंट के चार मरीजों की पुष्टि की गई है, एक मरीज गुजरात का है, इसके साथ आयोग सदस्य से लोगों से बूस्टर डोज लगवाने और मास्क का नियमित रूप से पालन करने की भी अपील की।