देश में कोविड-19 से स्वस्थ हुए 62.93 प्रतिशत लोग-स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि केन्द्र, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए समन्वित कार्रवाई की है। इसके प्रभावी तरीके से प्रबंधन और समय पर इलाज मुहैया कराने से देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है। मंत्रालय के अनुसार, आज की तारीख में संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या से 2,42,362 ज्यादा है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘स्वस्थ होने की दर सुधर कर 62.93 प्रतिशत हो गई है। चौतरफा प्रयासों के कारण अधिक से अधिक लोग ठीक हो रहे है।’’ देश में इस वक्त कोरोना वायरस से पीड़ित 2,92,258 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 19,235 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण को मात दी है। रविवार को कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 5,34,620 पहुँच गई। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 28,637 नए मामले दर्ज किये गए हैं जिससे देश में कुल 8,49,553 हो गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस बीमारी से 551 और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या 22,674 हो गई है।
(भाषा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *