हिंदी भवन में राष्ट्रीय धनवंतरि सप्ताह की शुरूआत की गई। इस वर्ष का विषय मधुमेह को चुना गया है। इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आयुर्वेदिक विधि से मधुमेह के नियंत्रण के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेश छावनिया ने बताया कि धनवंतरि भगवान को बीमारियों का रक्षक माना जाता है, इसलिए इस सप्ताह में धनतेरस भी मनाया जाता है। धनवंतरि सप्ताह में मधुमेह की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। संगठन के महासचिव आरपी पाराशर ने बताया कि एलोपैथी की तरह की सरकार को आयुर्वेदिक चिकित्सकों की सेवानिवृति की उम्र भी 65 साल करनी चाहिए।