नई दिल्ली: दिल के मरीजों के लिए स्टेंट के बाजार में अब एक नया स्टेंट उपलब्ध होगा। सरकार द्वारा निर्धारित 26 हजार रुपए की कीमत पर मौजूद इस स्टेंट के इस्तेमाल के मरीज को अधिक दिनों तक खून पतला करने वाली दवाएं नहीं लेनी होगी। चाइनीज कंपनी ने माइक्रोपोर्ट ने मंगलवार को नये स्टेंट को लांच किया। टारगेटेड एल्यूटिंग स्टेंट में दवाओं की परत खत्म होने के बाद भी खून का थक्का जमने का असर नहीं रहता। जानकारी देते हुए कंपनी के भारत में प्रबंध निदेशक रियाज देसाई ने बताया कि मौजूदा ड्रग्स एल्यूटिंग स्टेंट में दवा की परत खत्म होने से पहले और बाद में भी मरीज को एंटी क्लाटिंग दवाएं लेनी पड़ती है। लेकिन टारगेटेड स्टेंट में पॉलीमर स्टेंट के विशेष डिजाइन में लंबे समय तक स्टेंट खून में थक्का जमने की प्रक्रिया को रोकता रहता है। मालूम हो कि स्टेंट के 30 प्रतिशत मामलों में एंजियोप्लास्टी में एक निर्धारित समय के बाद स्टेंट थोब्रोसिस या स्टेंट के घुलने के बाद खून में थक्का जमने की शिकायत होती है।