निजामुद्दीन में सात कोरोना पॉजिटिव, 200 को जांच के लिए भेजा

नई दिल्ली,
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक धार्मिक कार्यक्रम में सम्मलित हुए विदेशी जायरीनों की वजह से सात लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई है, जबकि 200 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले मस्जिद में एक धार्मिक जलसे का आयोजन किया गया था, जिसमें मलेशिया, इंडोनेशिया सउदी अरब सहित किरकिस्तान के जायरीन शामिल हुए थे। सोमवार को इसी इलाके से सात लोगों में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट देखी गई, जबकि अन्य 200 के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। स्थानीय लोगों में संक्रमण विदेशी मेहमानों की वजह से फैला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में दस मार्च को आयोजित हुए एक धार्मिक जलसे में कई विदेशी मेहमान शरीक हुए थे, लगभग एक हजार से अधिक स्थानीय लोग इस जलसे में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि कोविड19 के लक्षण आने के बाद दो दिन पहले कुछ लोगों के सैंपल जांच के लिए गए। जिसमें सात लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इलाके को सील कर दिया गया। बताया जा रहा है कि विदेशी मेहमानों के संपर्क में आए 200 अन्य लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने पूरी इलाके को सील कर दिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाका क्योंकि सघन बस्ती वाला है, इसलिए पूरी एहतियात बरती जा रही है। सभी प्रवेश यहां वर्जित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *